

इटावा जिले के भरथना क्षेत्र में करंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
इटावा: इटावा जिले के भरथना क्षेत्र में करंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के भरथना क्षेत्र के नगरिया यादवान गांव में बुधवार की शाम को आमिर (सात साल) और उसकी बहन इनायत (तीन साल) की बिजली के तार के संपर्क में आने के कारण करंट लगने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वे दोनों बच्चे ही घर में मौजूद थे। उनका पिता काम पर गया था और मां भी किसी काम से घर से बाहर ही थी।
पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की है।
No related posts found.