उत्तर प्रदेश: गोंडा में घाघरा नदी में तीन बच्चे डूबे, दो की मौत

गोंडा जिले में सोमवार शाम घाघरा नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबने लगे, जिनमें एक को स्थानीय लोगों ने सकुशल बचा लिया लेकिन दो की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Updated : 6 June 2023, 8:50 AM IST
google-preferred

गोंडा: गोंडा जिले में सोमवार शाम घाघरा नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबने लगे, जिनमें एक को स्थानीय लोगों ने सकुशल बचा लिया लेकिन दो की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत परास पट्टी पुरवार निवासी शिवम निषाद (10), सीताराम विश्वकर्मा (12) और शशि (8) घर से भैंस चराने सोमवार की शाम घाघरा नदी के किनारे गए थे। घर लौटने के समय वे नदी में नहाने लगे।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में शिवम गहरे पानी में चला गया तो उसे बचाने के लिए सीताराम भी गहरे पानी में चला गया। परिणामस्वरूप दोनों बच्चे नदी में डूब गए, जबकि शशि को कम पानी में होने के कारण स्थानीय लोगों के सहयोग से बचा लिया गया।

शिवराज ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

Published : 
  • 6 June 2023, 8:50 AM IST

Related News

No related posts found.