Uttar Pradesh: अमेठी में चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान में लगाई सेंध, लाखों का आभूषण उड़ाया
यूपी के अमेठी में शनिवार को चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान में सेंधमारी कर लाखों रुपए के गहने पर हाथ साफ कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अमेठी: जानपद में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर प्रतिदिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। चोरों न शनिवार रात रामगंज थाना क्षेत्र के रामगंज कस्बे स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान से एक लाख रुपए के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। व्यापारी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला रामगंज थाना क्षेत्र स्थित रामगंज कस्बे का है।
यह भी पढ़ें |
अमेठी: ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगी 'नमो ड्रोन दीदी' अंजना यादव
जानकारी के अनुसार चोरों ने शनिवार रात को ज्वैलर्स की दुकान की दीवार काट कर चोरी वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान में रखा करीब एक लाख रुपए का कीमती जेवर उड़ा ले गए।
जानकारी के मुताबिक सुबह व्यापारी ने जब दुकान खोली तो उसे दुकान का सारा सामान इधर उधर बिखरा मिला। दुकान से जेवर भी गायब मिले। व्यापारी ने चोरी की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
Loot in UP: अमेठी में लाखों की लूट का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला