Uttar Pradesh: युवक ने पत्नी-बेटियों संग बीच चौराहे किया ये काम, पुलिसकर्मियों में मची अफरातफरी

यूपी की राजधानी लखनऊ से एक परिवार के आत्मदाह का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2025, 3:25 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्रतापगढ़ से आये एक युवक ने पत्नी और दो बेटियों संग बीच चौराहे पर आत्मदाह करने की कोशिश की। इस दौरान वहां चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भागकर उन्हें बचाया। इसके बाद सभी को गौतमपल्ली थाने ले जाया गया। पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला वीवीआईपी गेस्ट हाउस के पास लामार्ट चौराहे का है। 

जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के फतनपुर निवासी राजन मिश्रा अपनी पत्नी और दो बेटियों संग लखनऊ पहुंचे थे। उन्होंने चौराहे पर खुद और पत्नी-बेटियों पर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। 

इस बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने देखा तो भागकर पहुंचे। उन्हें यह आत्मघाती कदम उठाने से रोका।

पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव में उनकी पुश्तैनी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। जिले में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण वह ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हुए। 

एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि प्रतापगढ़ पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। महिला और उसके परिवार को वहां की पुलिस के हवाले किया जाएगा।

Published : 
  • 7 March 2025, 3:25 PM IST