Uttar Pradesh: यूपी में हमले और लूटपाट के गवाह के साथ बदमाशों ने की ये गंदी हरकत

सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के एफएनजी रोड पर बुधवार रात को बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा एक सोसायटी में हमला और लूटपाट के मामले में गवाह रहे व्यक्ति से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 May 2023, 5:05 PM IST
google-preferred

नोएडा: सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के एफएनजी रोड पर बुधवार रात को बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा एक सोसायटी में हमला और लूटपाट के मामले में गवाह रहे व्यक्ति से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि उस पर साजिश के तहत हमला करवाया गया है क्योंकि वह सेक्टर 78 स्थित सनशाइन हेलिओस सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के पदाधिकारियों खिलाफ पूर्व में दर्ज हुई लूटपाट और मारपीट के मामले में गवाह हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेक्टर-113 के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया, ‘‘सेक्टर 78 के अंतरिक्ष गोल्फ व्यू प्रथम निवासी ए. के. सिंह ने बुधवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह एफएनजी रोड से होते हुए अपने घर आ रहे थे तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और उनसे नाम पूछा। जैसे उन्होंने अपना नाम बताया बदमाशों ने उनसे मारपीट करनी शुरू कर दी।’’

सिंह ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने उन्हें सनशाइन हेलिओस मामले में गवाही नहीं देने और ऐसा करने पर जान मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिंह ने बताया कि सितंबर, 2022 में सनशाइन हेलिओस के फैसिलिटी मैनेजर अमित कुमार मिश्रा ने थाना सेक्टर 113 में मामला दर्ज करवाया था कि एओए के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह सिद्धू, संजय राव, राहुल अग्रवाल, पंकज बाबा, मनीष कश्यप, विवेक माटा, आशीष पांडा, संजय कुमार, विनय बंसल, विश्वास लोचन सहित आठ-10 लोगों ने सोसायटी के रखरखाव कार्यालय में आकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी तथा कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को डरा धमका कर वहां से छह लाख 60 हजार रुपए लूट लिए।

उन्होंने बताया कि इस मामले में सिंह पीड़ित पक्ष की तरफ से गवाह हैं। सिंह ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

Published : 

No related posts found.