Uttar Pradesh: हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं पर पथराव, भाजपा विधायक समेत 10 लोग घायल
गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले जा रहे जुलूस पर बृहस्पतिवार को अज्ञात उपद्रवियों ने पथराव किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गाजियाबाद: मुरादनगर क्षेत्र में हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले जा रहे जुलूस पर बृहस्पतिवार को अज्ञात उपद्रवियों ने पथराव किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना तब हुई जब गाजियाबाद में शहरी निकाय चुनाव के लिये मतदान चल रहा था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मुरादनगर से भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी समेत 10 लोगों के घायल होने की खबर है।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
दूसरी ओर, मुरादनगर से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक वहाब चौधरी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि यह भाजपा और अन्य हिंदू संगठनों की एक पूर्व नियोजित कार्रवाई थी, जिसमें मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र में मतदान को प्रभावित करने का मंसूबा बनाया गया था।
चौधरी ने आरोप लगाया कि सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए जुलूस निकाला गया। उन्होंने आगे कहा कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने एक मुस्लिम युवक के साथ बदसुलूकी की।
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अगर पुलिस को घटना के संबंध में किसी भी पक्ष से कोई शिकायत मिलती है तो मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
यूपी नगर निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर: अमरोहा में फर्जी वोटिंग को लेकर जबरदस्त पथराव, आधा दर्जन लोग घायल
मिश्रा ने कहा, 'कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाएगा।'