Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: दूसरे व्यक्ति के दस्तावेज इस्तेमाल कर नौकरी करने वाले को STF ने दबोचा

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दूसरे व्यक्ति के शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर फर्जी तरीके से नौकरी करने वाले व्यक्ति को धर दबोचा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: दूसरे व्यक्ति के दस्तावेज इस्तेमाल कर नौकरी करने वाले को STF ने दबोचा

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सीतापुर से दूसरे व्यक्ति के शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर फर्जी तरीके से नियुक्त शिक्षक को गिरफ्तार किया है।

बजरंग भूषण पुत्र रामसूरत  यालबाग एजूकेशनल इन्स्टीट्यूट (डीम्ड विश्वविद्यालय) दयालबाग, आगरा के शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर प्राथमिक विद्यालय पर्वतपुर विकासखण्ड बेहटा जनपद सीतापुर में प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्त फर्जी शिक्षक बजरंग भूषण को यूपी एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा है। 

मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रधानाध्यापक के पद पर सीतापुर में नियुक्त देवरिया के बेलही तिवारी बैतालपुर, गौरीबाजार निवासी ऋषिकेश मणि त्रिपाठी को गुरूवार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शिक्षक ने आगरा के श्री बजरंग भूषण के शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर प्राथमिक विद्यालय पर्वतपुर विकासखण्ड बेहटा सीतापुर में प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्ति हुई है।

पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसके पिता अशोक इण्टर कालेज, परपा, देवरिया में लेक्चरर के पद पर नियुक्त थे, जिन्होनें किसी के माध्यम से बजरंग भूषण का शैक्षिक दस्तावेज और उसकी पत्नी स्नेहलता तिवारी को स्वाती तिवारी पुत्री विनोद चन्द्र तिवारी का शैक्षिक दस्तावेज उपलब्ध कराया था। बजरंग भूषण के शैक्षिक दस्तावेज के आधार पर साल 2009 में सहायक अध्यापक के पद पर चयनित हुआ था और जनपद सीतापुर में प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय गेरूहा ब्लाक, लहरपुर, जनपद सीतापुर में नियुक्त हुआ था। 

Exit mobile version