Uttar Pradesh: महराजगंज में SP कार्यालय के बाहर मारपीट देख चौंके लोग, पारिवारिक झगड़े में दो पक्षों में चले लात-घूँसे, महिलाएँ भी नहीं रहीं पीछे

खेमपीपरा निवासी इंद्रजीत यादव की मौसी की शादी श्यामदेउरवा थाने के सिरसिया मलमनिया गाँव में हुई। लेकिन किसी कारण दोनों पक्षों में आपसी विवाद हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 June 2022, 1:59 PM IST
google-preferred

महराजगंज: आज महराजगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय जंग का अखाड़ा बन गया। पारिवारिक झगड़े को लेकर कार्यालय के गेट पर ही दो पक्षो में आपस में खूब लात-घूंसे चले। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, खेमपीपरा निवासी इंद्रजीत यादव की मौसी की शादी श्यामदेउरवा थाने के सिरसिया मलमनिया गाँव में हुई है। लेकिन किसी कारण दोनों पक्षों में आपसी विवाद हो गया। इसी विवाद को सुलाझाने के लिए आज दोनों पक्ष एसपी कार्यालय आये हुए थे। 

परंतु गेट पर ही दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। नौबत आपस में मार-पीट तक आ गई। यहां तक कि दोनों तरफ से लात-घूंसे भी चले। इस झगड़े में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। 

लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है कि जब एसपी कार्यालय का यह हाल है तो बाहर का क्या हाल होगा।

Published :