उत्तर प्रदेश: तस्कर गिरफ्तार, छह लाख रुपये से अधिक के जाली नोट बरामद
शामली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार को जाली नोट तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और छह लाख रुपये से अधिक मूल्य के जाली नोट जब्त किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मुजफ्फरनगर: शामली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार को जाली नोट तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और छह लाख रुपये से अधिक मूल्य के जाली नोट जब्त किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि इमरान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 100 और 50 रुपये के नोट के रूप में 6.80 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: सेप्टिक टैंक में शव, मुजफ्फरनगर में पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसका पुरुष मित्र गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान, इमरान ने बताया कि उसे इलाके में आपूर्ति के लिए नफीस नामक व्यक्ति ने नकली नोट दिए थे।
एसपी ने कहा, दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में करोड़ों के जाली नोट छापने से पहले ही गैंग का सरगना 5 गुर्गों संग गिरफ्तार, जानिये चौंकाने वाला खुलासा
उन्होंने कहा कि इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नफीस को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।