Uttar Pradesh: सोने के नकली बिस्कुट के साथ नेपाल के एक नागरिक समेत सात गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के पुलिस ने नकली सोने के बिस्कुट बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा करते हुए इसके सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नेपाली नागरिक शामिल है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 January 2024, 5:35 PM IST
google-preferred

बलरामपुर:  उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के पुलिस ने नकली सोने के बिस्कुट बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा करते हुए इसके सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नेपाली नागरिक शामिल है । 

पुलिस ने बताया कि इनके पास से सोने के 10 नकली बिस्कुट एवं एक महंगी कार बरामद किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर क्षेत्राधिकारी बृजनंद राय ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली की अचलापुर के पास कुछ लोग सोने के नकली बिस्कुट के साथ एक टियागो गाड़ी में बैठे हैं, और नकली सोने के बिस्कुट बेच कर लोगों को ठगना चाह रहे है।

सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी में बैठे लोगों की तलाशी ली तो उनके पास से 100, 100 ग्राम के सोने के दस नकली बिस्कुट बरामद हुए ।

उन्होंने बताया की पुलिस ने नूरुल हसन, ओमकार, मुमताज, मो वकील, शकील तौफीक, इमरान समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

राय ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मुमताज कृष्णा नगर नेपाल का निवासी है जबकि ओमकार बस्ती जिले का निवासी है ।

Published : 
  • 12 January 2024, 5:35 PM IST

Related News

No related posts found.