Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: अमेठी में SDM के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

यूपी के अमेठी में सोमवार को विजलेंस टीम ने एसडीएम के पेशकार पर बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: अमेठी में SDM के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

अमेठी: यूपी के अमेठी (Amethi) में विजलेंस टीम (Vigilance Team) ने भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। टीम ने अमेठी एसडीएम (SDM) के पेशकार (Peshkar) को ₹5000 की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested) किया है। टीम की इस कार्रवाई से तहसील में हड़कंप मच गया है। टीम के अधिकारियों पेशकार को अपने साथ आगे की कार्रवाई के लिए लेकर निकल गई।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोपनीयता बरकरार रखने के लिए टीम के अधिकारी अपनी गाड़ी में वन विभाग का स्टिकर लगाकर आए थे।

तहसील अमेठी का मामला

तहसील में रिश्वत लेते दबोचा
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को  विजिलेंस की टीम अमेठी तहसील में आ धमकी। विजिलेंस टीम के अधिकारी सीधे एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पूर्व योजन के अनुसार एसडीएम के पेशकार योगेश श्रीवास्तव को एक वादी ने पांच हजार रुपए की रिश्वत दी। रिश्वत की रकम पकड़ते ही बिजलेंस टीम ने पेशकार को रंगे हाथों दबोच लिया। 

आरोपी गिरफ्तार 

बताया जा रहा है कि तहसील क्षेत्र के बबुरी ठेंगहा निवासी रविकांत का मुकदमा संतोष बनाम बुधिराम उप न्यायिक मजिस्ट्रेट के पटल पर लंबित था। रविकांत अपने हिस्से के जमीन पर मकान निर्माण करवा रहे थे। जिस पर उनके अन्य हिस्सेदार ने एसडीएम के यहां से स्टे ले लिया। 

पीड़ित रविकांत 

पेशकार ने रविकांत से की पंद्रह हजार की मांग
स्टे खत्म करने के लिए रविकांत से पेशकर योगेश श्रीवास्तव ने पंद्रह हजार की मांग की थी। रवि कांत ने बिजलेंस टीम से मिलकर पांच हजार का रिश्वत दिया। जिस पर टीम ने पेशकार को दबोच लिया। 

Exit mobile version