Uttar Pradesh: रिश्ते हुए तार-तार, मां की मौत के बाद बीमा राशि को लेकर आपस में भिड़े 3 भाई, एक की मौत

उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में बीमा राशि के बंटवारे को लेकर बृहस्पतिवार की रात तीन सगे भाइयों के बीच हुई झड़प में एक की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 September 2023, 5:59 PM IST
google-preferred

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में बीमा राशि के बंटवारे को लेकर बृहस्पतिवार की रात तीन सगे भाइयों के बीच हुई झड़प में एक की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि इस घटना में मारे गये व्यक्ति के परिजनों के अनुसार पुरवा कस्बे के मोहल्ला पश्चिम टोला निवासी रजनू की पत्नी रामरानी की लगभग नौ महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि रामरानी की मौत के बाद दुर्घटना बीमा के लगभग दो लाख रुपये बड़े बेटे राजबहादुर के खाते में अभी कुछ दिन पहले जमा हुए थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद से ही दोनों छोटे भाई बड़े भाई पर बीमा राशि का बंटवारा करने का दबाव बना रहे थे।

सिंह ने बताया कि इसी बात को लेकर बृहस्पतिवार रात भी तीनों भाइयों में विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान सभी ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में सबसे छोटा भाई राम आसरे (45) गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि आसरे को पहले पुरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और इसके बाद जिला अस्पताल ले जाया गया।

सिंह ने बताया कि आसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया आसरे के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Published : 
  • 15 September 2023, 5:59 PM IST

Related News

No related posts found.