Uttar Pradesh: अवैध रूप से रह रहे चार नाइजीरियाई नागरिकों पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

गौतमबुद्ध नगर जिले की रबूपुरा थाना पुलिस ने भारत में कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे चार नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गौतमबुद्ध नगर जिले की रबूपुरा थाना पुलिस ने चार नाइजीरियाई नागरिकों को  किया गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर जिले की रबूपुरा थाना पुलिस ने चार नाइजीरियाई नागरिकों को किया गिरफ्तार


नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले की रबूपुरा थाना पुलिस ने भारत में कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे चार नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस और क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई की एक संयुक्त टीम अभियान के तहत विदेशी नागरिकों के सत्यापन का कार्य कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि रविवार को टीम सुपरटेक गोल्फ कंट्री सोसाइटी पहुंची। यहां टीम को चार ऐसे नाइजीरियाई नागरिक मिले, जिनके वीजा और पासपोर्ट की अवधि खत्म हो चुकी है।

सिंह ने बताया कि उनसे पूछताछ की जा रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं ये लोग किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त तो नहीं हैं।










संबंधित समाचार