

पुलिस लाइन में जनसुनवाई आमने-सामने शुरू की जाएगी। अब लोग अपनी समस्याओं को सीधे पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पाण्डेय के सामने रख सकेंगे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊः आज रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में जनसुनवाई आमने-सामने मुहिम की शुरुआत की गई। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि इस मुहिम के चलते अब आम लोगों की शिकायतों पर जल्द कारवाई हो सकेगी। अलग-अलग क्षेत्रों के शिकायतकर्ता अपनी समस्या को उच्चाधिकारियों के सामने रखेंगे।
बता दें कि शनिवार को पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने 7 एसीपी के तबादले किए हैं। ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार अमित कुमार राय गाजीपुर के एसीपी बनाए गए हैं, वहीं दीपक कुमार सिंह को एसीपी कृष्णानगर पद पर तैनाती दी गई है।