Uttar Pradesh: गाजीपुर के होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में छात्राओं की अश्लील फोटो-वीडियो से हड़कंप, आरोपी छात्र-छात्रा निलंबित, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में छात्राओं की फोटो-वीडियो खींचने और उनको अश्लील बनाकर भेजने का गंभीर मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 August 2023, 11:56 AM IST
google-preferred

लखनऊ: गाजीपुर के होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा द्वारा अपने साथी छात्राओं की फोटो-वीडियो खींचने और अपने सीनियर छात्र के साथ उनको अश्लील बनाकर भेजने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित छात्राओं को उनकी अश्लील फोटो-विडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। छात्राओं द्वारा कॉलेज प्रशासन से शिकायत के बाद आरोपी छात्र-छात्रा को 6 माह के लिये निलंबित कर दिया गया है।

छात्राओं की अश्लील फोटो-वीडियो प्रसारित करने की घटना सामने आने के बाद होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ित छात्राओं में भारी आक्रोश है। 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर की एक छात्रा अपने साथ के छात्राओं की चोरी-छुपके फोटो-वीडियो खींचती और इनको अपने सीनियर छात्र को भेजती थी। सीनियर छात्र इन फोटो-वीडियो को आपत्तिनजक बनाता था और छात्राओं को भेजकर उनको ब्लैकमेल करता था। मामले को लेकर पीड़ित छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से मामले की शिकायत की। 

कॉलेज प्रशासन ने कहा कि मामला 4-5 दिन पहले संज्ञान में आया। जांच में आरोप और शिकायत सही पायी गई। जांच के बाद आरोपी छात्र-छात्रा को 6 माह के लिये निलंबित किया गया। कॉलेज प्रशासन मामले में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई में जुटा हुआ है।

Published : 
  • 11 August 2023, 11:56 AM IST

Related News

No related posts found.