Uttar Pradesh: एनपीसीएल ने अपने ग्राहक सेवा केंद्र की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी, दिया ये संदेश

नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र की जिम्मेदारी पूरी तरह महिला कर्मचारियों को सौंप दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2023, 4:09 PM IST
google-preferred

नोएडा: नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र की जिम्मेदारी पूरी तरह महिला कर्मचारियों को सौंप दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी के उपाध्यक्ष (परिचालन) सारनाथ गांगुली ने यह जानकारी देते हुए बृहस्पतिवार को बताया कि एनपीसीएल के ग्रेटर नोएडा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में कुल सात महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सात कर्मचारियों में से दो अधिकारी तथा पांच कार्यपालक अधिकारी हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्र पर एक महिला सुरक्षाकर्मी को भी तैनात किया गया है।

गांगुली के मुताबिक, कंपनी ने ऐसा कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया है।

Published : 

No related posts found.