उत्तर प्रदेश: गैस टैंकर के टेम्पो पर पलटने से नौ लोगों की मौत, सात घायल
प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर थाना लीलापुर क्षेत्र में सोमवार को अपराह्न एक अनियंत्रित गैस टैंकर के सवारियों से भरे टेम्पो पर पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हुए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर थाना लीलापुर क्षेत्र में सोमवार को अपराह्न एक अनियंत्रित गैस टैंकर के सवारियों से भरे टेम्पो पर पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हुए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। गम्भीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने सोमवार को बताया कि आज अपराह्न वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर मोहनगंज के निकट विक्रमपुर मोड़ पर एक अनियंत्रित गैस टैंकर सवारियों से भरे टेम्पो पर पलट गया।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने किसी तरह गंभीर रूप से घायलों को निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले गयी, जहां चिकित्सकों ने 35 से 40 वर्ष उम्र की दो महिलाओं, 12 वर्षीय किशोरी और 25 से 53 वर्ष उम्र के बीच के छह पुरुष सहित कुल नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ में बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने सोमवार देर शाम बताया कि मृतकों की पहचान टेम्पो चालक सतीश (25), राधेश्याम (47), हरिकेश श्रीवास्तव (63), शीतला प्रसाद (53), नीरज पाण्डेय (21), मोहम्मद रईस (45) व उनकी पत्नी गुलशन बानो (42) के रूप में हुई है। ये सभी स्थानीय निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि अभी एक किशोरी और एक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
मिश्रा ने बताया कि विमला (38), इकबाल बहादुर सिंह (55) व पांच अन्य (जिनकी पहचान नहीं हो सकी) समेत कुल सात लोगों को गंभीर स्थिति में प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें |
प्रतापगढ़ में ट्रक ने स्कूल वाहन को मारी टक्कर: एक छात्रा की मौत, आठ अन्य घायल
सोमवार शाम जारी सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
योगी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा गम्भीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे।