महराजगंज: महिला बीडीओ ने डाला मजदूरों के हक पर डाका, ब्लॉक परिसर में मजदूरो के बजाय जेसीबी मशीन से करवा रही काम

देखा जाये तो कोरोना महामारी की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग के लोगों को हुई है। वहीं सरकार इन मजदूरों की हर संभव सहायता कर रहे हैं तो वहीं कुछ अधिकारी ही सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रही है।डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2020, 4:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: देखा जाये तो कोरोना महामारी की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग के लोगों को हुई है। वहीं सरकार इन मजदूरों की हर संभव सहायता कर रही हैं तो वहीं कुछ अधिकारी ही सरकार के इन आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रही हैं।

कुछ ऐसा ही नजारा आज देखने को मिला मिठौरा ब्लॉक परिसर में। परिसर के अंदर आरसीसी का ढलिया होना है। उसके लिए मिट्टी का काम चल रहा है।

ब्लॉक की तस्वीर

शासन के आदेशों के अनुसार यह काम गरीब मजदूरों से करवाना है। लेकिन बीडीओ गरीब मजदूरों से काम की बजाय जेसीबी मशीन से काम करवा रही है। इस संबंध में मिठौरा बीडीओ पुष्पा सोनकर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि जेसीबी मशीन के द्वारा हो रहे काम को बंद करवाने का निर्देश दे दिया गया है। 

No related posts found.