Uttar Pradesh: बरेली में CNG प्लांट में रिसाव, एक मजदूर की मौत, चार बेहोश,अधिकारियों ने घटनास्थल का किया दौरा

डीएन ब्यूरो

बरेली जिले के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में एक निजी बायोगैस प्लांट में गैस का रिसाव होने के कारण एक मजदूर की मौत हो गयी तथा चार अन्य बेहोश हो गए। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मौके का मुआयना करते अधिकारी
मौके का मुआयना करते अधिकारी


बरेली: बरेली जिले के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में एक निजी बायोगैस प्लांट में गैस का रिसाव होने के कारण एक मजदूर की मौत हो गयी तथा चार अन्य बेहोश हो गए। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उपजिलाधिकारी (सदर) रतनिका श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर रामनाथ गांव में एक निजी बायोगैस प्लांट में मंगलवार देर रात अचानक गैस का रिसाव शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें | Mumbai: पालघर के केमिकल संयंत्र में गैस का रिसाव, एक मजदूर की मौत, चार अस्पताल में भर्ती

उन्होंने बताया कि इसके सम्पर्क में आने पर पांच मजदूर बेहोश हो गये जिन्हें आनन-फानन में शहर के एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान शिव कुमार (20) की मौत हो गई। वह बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि गैस रिसाव के सम्पर्क में आने से बेहोश हुए चार अन्य मजदूरों का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | बरेली में ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच के आदेश कर दिए गये हैं।










संबंधित समाचार