उत्तर प्रदेश: अनाथालय से अपहृत बच्चा ढाई साल बाद मिला, आरोपी महिला और सिपाही गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बरेली में अनाथालय से करीब ढाई साल पहले चुराये गये बच्चे को पुलिस की मानव तस्करी इकाई (एचटीयू) ने सकुशल बरामद कर लिया है तथा इस मामले में एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में अनाथालय से करीब ढाई साल पहले चुराये गये बच्चे को पुलिस की मानव तस्करी इकाई (एचटीयू) ने सकुशल बरामद कर लिया है तथा इस मामले में एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद बच्चे को आर्य समाज अनाथालय भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक (अपराध) मुकेश कुमार ने शनिवार को बताया कि 26 मार्च 2021 को सिविल लाइन स्थित बोर्न बेबी फोल्ड नामक अनाथालय से करीब छह महीने के आरुष नामक बच्चे को मोहल्ला खन्नू के रहने वाले अनु चंद्रा अपहरण कर ले गयी थी।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बरेली में नाबालिग अनाथ छात्रा के साथ गंदी बात, अनाथालय का प्रधान गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
उन्होंने बताया कि इस मामले में बोर्न बेबी फोल्ड की प्रिय रोज एडमंड ने कोतवाली में अनु चंद्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी ।
उन्होंने बताया कि पता चला कि अनु के साथ अपहरण कांड में सिपाही इकबाल सिंह भी शामिल है, जिसने कुछ समय पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। उन्होंने बताया कि काफी छानबीन के बाद भी आरोपी महिला और बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा।
एसपी के मुताबिक शुक्रवार की शाम पुलिस निरीक्षक हरिवीर ने टीम के साथ बरेली जंक्शन के निकट एक हनुमान मंदिर के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP:ग्यारह गोवंशीय पशुओं को ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार
शनिवार को विधिक कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है जबकि बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और अनाथालय में सौंप दिया गया है।