Uttar Pradesh: बरेली में दरोगा ने भेजा महिला सिपाही को अश्लील मेसेज, जानिए क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

बरेली में एक महिला सिपाही को मोबाइल पर अवांछित संदेश भेजकर परेशान करने और दुर्व्यवहार करने के मामले में एक उप निरीक्षक (एसआई) को निलंबित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एसआई निलंबित  (सांकेतिक तस्वीर)
एसआई निलंबित (सांकेतिक तस्वीर)


बरेली: बरेली में एक महिला सिपाही को मोबाइल पर अवांछित संदेश भेजकर परेशान करने और दुर्व्यवहार करने के मामले में एक उप निरीक्षक (एसआई) को निलंबित कर दिया गया है। 

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) की ओर से यह कार्रवाई की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बरेली के पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि एक महिला सिपाही ने एसएसपी को उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह के खिलाफ मोबाइल पर अवांछित संदेश भेजने की शिकायत की थी और साक्ष्य भी पेश किये थे।

एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने इस मामले की जांच भमौरा के थाना प्रभारी को दी थी।

मिश्रा ने बताया कि थाना प्रभारी की जांच रिपोर्ट में उप-निरीक्षक चंद्रपाल सिंह द्वारा थाना भमोरा में ही तैनात महिला सिपाही से दुर्व्यवहार करने, व्हॉट्सएप नंबर मांग कर अवांछित संदेश भेजे जाने की शिकायत सही पाई गई।

रिपोर्ट में कहा गया कि उप-निरीक्षक ने अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदंडता का परिचय दिया गया।

मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने शनिवार की रात उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह को निलंबित करते हुए विभागीय जांच क्षेत्राधिकारी आंवला को सौंप दी है।










संबंधित समाचार