उत्तर प्रदेश: रामपुर में गड्ढे में भरे पानी में डूबने से पांच बच्चों की मौत

डीएन ब्यूरो

जिले के शाहाबाद क्षेत्र में बुधवार को गड्ढे में भरे पानी में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


रामपुर: जिले के शाहाबाद क्षेत्र में बुधवार को गड्ढे में भरे पानी में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी।

उपजिलाधिकारी शाहाबाद सुनील कुमार ने यहां बताया कि गदमर मोती शहर गांव के निवासी सात बच्चे बकरी चराने आए थे। उनमें से चार बच्चियां पास में ही बने एक गड्ढे में भरे पानी में नहाने लगीं। इस दौरान वे डूबने लगीं। उन्होंने बताया कि बच्चियों को बचाने के लिये आकिल (12) नामक लड़का गड्ढे में कूदा तो वह भी डूब गया।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

उन्‍होंने बताया कि दो अन्‍य बच्‍चों ने पास में ही स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम कर रहे कुछ लोगों को घटना के बारे में बताया। उन लोगों ने पांचों बच्चों के शव गड्ढे से निकाले।

कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान चंचल, सना, अलीना और गुलफ्शां तथा आकिल के रूप में हुई है। शवों का पंचनामा भरकर पोस्‍टमार्टम के लिये भेजा गया है।

यह भी पढ़ें | बरेली में रामगंगा नदी में स्नान करने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत

 










संबंधित समाचार