Uttar Pradesh : पूर्व विधायक के खिलाफ नाबालिग छात्रा को पीटने के आरोप में प्राथमिकी
पुलिस ने एक निजी विद्यालय की नाबालिग छात्रा को पीटने के आरोप में पूर्व विधान परिषद सदस्य और उस निजी विद्यालय के प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
शाहजहांपुर: पुलिस ने एक निजी विद्यालय की नाबालिग छात्रा को पीटने के आरोप में पूर्व विधान परिषद सदस्य और उस निजी विद्यालय के प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुधीर जायसवाल ने बुधवार को बताया कि पुलिस को शिकायत मिली कि अटल बिहारी वाजपेयी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की 17 वर्षीय एक छात्रा की कॉलेज के प्रबंधक व पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा ने पिटाई की और उसे कॉलेज से बाहर निकाल दिया।
यह भी पढ़ें |
शर्मनाक मामला: चिप्स चोरी करने पर नाबालिग लड़के की जमकर पिटाई, नग्न करके घुमाया, सात गिरफ्तार
उन्होंने बताया की छात्रा की बहन को डेंगू हो गया था इसलिए वह कुछ दिन विद्यालय नहीं आ पाई थी। फिर वह विद्यालय में छात्रा चिकित्सीय प्रमाण पत्र लेकर आई। इसके बाद पूर्व एमएलसी ने उसे हाथों से एवं डंडों से पीटा जिससे उसे चोट आई है।
जायसवाल ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है। छात्रा की तहरीर पर उसे तत्काल चिकित्सीय परीक्षण के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया और पूर्व एमएलसी संजय कुमार के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: दिव्यांग फल विक्रेता की पिटाई का वीडियो वायरल, मामला दर्ज
वही पूर्व एमएलसी संजय कुमार मिश्रा का कहना है की छात्रा अप्रैल से दिसंबर तक उनके विद्यालय में 20 दिन भी पढ़ने नहीं आई, अत: उसको फटकार लगाई गई और पीटने का आरोप निराधार है।