उत्तर प्रदेश : बलिया में पंप कैनाल में डूबने से किसान की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सिंचाई के दौरान नहर में डूब जाने से एक किसान की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पंप कैनाल में डूबने से किसान की मौत (प्रतीकात्मक छवि)
पंप कैनाल में डूबने से किसान की मौत (प्रतीकात्मक छवि)


बलिया:  उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सिंचाई के दौरान नहर में डूब जाने से एक किसान की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, उभांव थाना क्षेत्र के अवाया गांव में शनिवार शाम छोटेलाल राजभर (55) खेत की सिंचाई के दौरान नहर पंप कैनाल में पैर फिसल जाने से गिर गया और तेज बहाव में बह गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) डी. के. श्रीवास्तव ने बताया कि जनता के सहयोग से मृतक के शव को नहर से बरामद कर लिया गया और रविवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

उन्‍होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार