Uttar Pradesh: मेरठ में जाली नोटों के कारोबार का भंडाफोड़, एसटीएफ ने तीन को पकड़ा, पूछताछ में उगले बड़े राज

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मेरठ पुलिस की एक टीम के साथ जाली भारतीय मुद्रा नोट के कारोबार में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 October 2023, 12:08 PM IST
google-preferred

मेरठ: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मेरठ पुलिस की एक टीम के साथ जाली भारतीय मुद्रा नोट के कारोबार में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा, ''हमने मुजफ्फरनगर के मूल निवासी पप्पू को मेरठ के देशपाल और ऋषि कुमार के साथ गिरफ्तार किया है।''

अधिकारी ने कहा, 'आरोपी जाली भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) के कारोबार में शामिल थे। उनके पास से 2 लाख रुपये से अधिक मूल्य के जाली नोट बरामद किए गए हैं।’’

गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

No related posts found.