UP Assembly By-Polls: नामांकन के लिये अर्थी पर निकला ये उम्मीदवार, इस तरह किया प्रचार, देखते रहे लोग

अनोखे ढंग से चुनाव लड़ने और चर्चा में बने रहने के लिये यूपी विधान सभा के उपचुनाव के लिये एक उम्मीदवार नामांकन के लिये जिस तरह से निकाल, वह यादगार बन गया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 October 2020, 5:55 PM IST
google-preferred

देवरिया: अनोखे ढंग से चुनाव लड़ने और चर्चा में बने रहने के लिये यूपी विधान सभा के उपचुनाव के लिये एक उम्मीदवार नामांकन के लिये जिस तरह से निकाल, वह यादगार बन गया। 

गोरखपुर निवासी अर्थी बाबा उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर सीट पर हो रहे विधानसभा के उपचुनाव लड़ेंगे।अर्थी बाबा अर्थी पर बैठ कर नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। इस दौरान डाइनामाइट न्यूज़ से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह सारी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ विकास का कार्य करेंगे।

अर्थी बाबा ने आगे कहा कि वह चार बार विधानसभा,तीन बार एमएलसी और तीन बार लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी,सीएम योगी और राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन सबसे ज्यादा वह चर्चा में तब आये जब वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिये दावेदारी कर रहे थे। अर्थी बाबा ने कहा कि वह राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे थे,लेकिन प्रस्तावक के अभाव में पर्चा निरस्त हो गया।

No related posts found.