बांदा: आकाशीय बिजली गिरने से मौसेरे भाइयों की मौत

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कालिंजर थाने के चिल्लहा गांव में गुरुवार शाम मामूली बारिश के दौरान घर के दरवाजे पर गिरी आकाशीय बिजली से झुलस कर दो मौसरे भाइयों की मौत हो गई।

इंटरनेट स्रोत
इंटरनेट स्रोत


बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कालिंजर थाने के चिल्लहा गांव में गुरुवार शाम मामूली बारिश के दौरान घर के दरवाजे पर गिरी आकाशीय बिजली से झुलस कर दो मौसरे भाइयों की मौत हो गई।

नरैनी के उपजिला अधिकारी (एसडीएम) अरविंद तिवारी ने कहा, “गुरुवार देर शाम मामूली बारिश के दौरान कालिंजर थाने के चिल्लहा गांव में रंजीत कोरी के दरवाजे पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर लवकुश (18) और उसके मौसेरे भाई सुनील (22) निवासी बृजपुर मड़ैयन (मप्र) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।”

यह भी पढ़ें | कानपुर के भाजपा विधायक मथुरा पाल का निधन

उन्होंने कहा, “दोनों युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।”

नरैनी के विधायक राजकरन कबीर ने पीड़ित परिवारों को सरकारी आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया है।  (एजेंसी)

यह भी पढ़ें | महराजगंज: वन विभाग की लापरवाही से राहगीर की मौत










संबंधित समाचार