गोरखपुर: राप्ती नदी के तेज बहाव से दो और बंधों में कटान, लोगों में दहशत

डीएन ब्यूरो

राप्ती नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर से गोरखपुर के चौरीचौरा तहसील में दो बांधों में कटान हो गया।

बांध में कटान
बांध में कटान


गोरखपुर: पूर्वी उत्तर प्रदेश में बाढ़ का सिलसिला जारी है। बीते एक हफ्तों से यूपी के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति जस की तस बनी हुई है। नेपाल से छोड़े गये पानी के बाद राप्ती नदी का उफान चरम पर है। इन दिनों राप्ती नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। यही कारण है कि जिले में राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर से लोग परेशान हैं।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: बाढ़ से बचाव की तैयारियां तेज, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने किया मॉक ड्रिल, जानिये खास बातें

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: चिलुआताल में राप्ती नदी पर बना बंधा टूटा, लोग हुए परेशान

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Flood: गोरखपुर के तीन दर्जन गांवों में बाढ़ का खतरा, लोग घर छोड़ने को मजबूर

राप्ती नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर से जिले की चौरीचौरा तहसील में दो बांधों में कटान हो गया। नदी पर बने बरही व रोहा बांधों में पानी के तेज बहाव के कारण कटान हो गया। बांध कटने के कारण ये आशंका जताई जा रही है कि आसपास के गांवों में जानमाल का खतरा हो सकता है। कटान की सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है।










संबंधित समाचार