Uttar Pradesh: फर्रूखाबाद में अवैध खनन रोकने पहुंचे सिपाही को ट्रैक्टर से कुचला, मौत

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में एक ट्रैक्टर से कुचलकर सिपाही की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 June 2024, 9:14 PM IST
google-preferred

फर्रूखाबाद: यूपी के फर्रूखाबाद में ट्रैक्टर को पकड़ने गए सिपाही की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई। सिपाही की मौत की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। फिलहाल पुलिस ने लावारिस ट्रैक्टर व एक बाइक को मौके से बरामद किया है। ट्रैक्टर चालक और अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस ने तेज कर दिये हैं। वहीं मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार फर्रूखाबाद के नवाबगंज थाना में तैनात सिपाही रोहित कुमार को बीती रात सूचना मिली कि एक संदिग्ध ट्रैक्टर जा रहा है। इस सूचना पर पीआरबी में तैनात सिपाही रोहित कुमार मौके पर पहुंचे। तभी ट्रैक्टर ने सिपाही को टक्कर मार दी। इससे सिपाही रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

सिपाही के घायल होने की सूचना पर मौके पर अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और घायल सिपाही को स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया। सिपाही की हालत गंभीर होने पर सिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर मौके पर आला अधिकारी व अन्य पुलिस बल पहुंचे। आनन फानन में ट्रैक्टर की तलाश की गई। एएसपी संजय कुमार ने बताया कि मौके पर ट्रैक्टर व एक बाइक लावारिस हालत में मिली। उसको पुलिस बल ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया। वहीं ट्रैक्टर चालक व अन्य की पहचान हो गई है जिनकी पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

सिपाही की मौत की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया।

सिपाही की मौत की सूचना परिजनों को दी गई। वहीं मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों का इंतजार किया जा रहा है. मृतक सिपाही रोहित वर्ष 2021 बैच का सिपाही था. उसकी वर्तमान में तैनाती नवाबगंज थाना में थी। जानकारी मिली है कि दुर्घटना करने वाला ट्रैक्टर अवैध रूप से खनन के कार्य में लगा हुआ था

Published : 
  • 9 June 2024, 9:14 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement