Uttar Pradesh: बस्ती में कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्शन, ड्यूटी से नदारद रहे 6 कर्मचारियों पर गिरी गाज

यूपी के बस्ती में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बड़ा एक्शन लेते हुए 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 May 2024, 8:47 PM IST
google-preferred

बस्ती: जिला निर्वाचन अधिकारी अन्द्रा वामसी ने लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान ड्यूटी में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित 6 लोगों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उक्त निर्देश उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अन्य लोग जो पति-पत्नी दोनों में से एक लोग चुनाव ड्यिूटी कर लिए हैं उन्हें कार्यवाही से मुक्त कर दिया जाए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बैठक में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि वे गम्भीर बीमारी से ग्रसित हैं। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। 

इस कमेटी के सदस्य एआरओ सदर, तहसीलदार सदर, एबीएसए सदर, डीसी मनरेगा हैं। यह कमेटी इन्क्वायरी करते हुए जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। संतोषजनक रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर सम्बन्धित पर कार्यवाही न किए जाने का निर्देश दिया जाएगा।

कलेक्टर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि अनुपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से बाधित करते हुए मूल वेतन पर दिया जाए।

बैठक में परियोजना निदेशक राजेश झा, भूमि संरक्षण अधिकारी डा0 राजमंगल चौधरी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Published : 
  • 26 May 2024, 8:47 PM IST

Advertisement
Advertisement