Uttar Pradesh: योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर, मेदांता में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कोरोना से संक्रमित कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की हालत बेहद गंभीर है। उन्हें लखनऊ के पीजीआई से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 August 2020, 6:41 PM IST
google-preferred

लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की हालत बेहद गंभीर है। गंभीर स्वास्थ्य को देखते हुए उनको लखनऊ पीजीआई से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां पर उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

UP Covid-19 Update: उत्तर प्रदेश ने कोरोना टेस्टिंग के मामले में देश में बनाया नया कीर्तिमान

चेतन चौहान को 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में एडमिट कराया गया था। वहां उनको किड़नी और हृदय संबंधी समस्या शुरू हुई, जिसके बाद उन्हें वैंटिलेटर पर रखा गया। लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते उन्हें गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह सपोर्ट सिस्टम पर है।

कोरोना संक्रमण के बाद से उनकी हालत निरंतर गिरती गयी। बताया जाता है कि इस समय भी वह किडनी और ब्लड प्रेशर की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए हैं।

 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

एक क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने चेतन चौहान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबनेट मंत्री हैं। उनके पास राज्य का सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय हैं।
 

No related posts found.