इलाहाबाद में युवाओं को जल्द मिलेंगे रोजगार के अवसर..

डीएन संवाददाता

इलाहाबाद के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब इलाहाबाद में जल्द ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने वाला है।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


इलाहाबाद : मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों की तरह यूपी के संगम नगरी में भी जल्द ही उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कॉल सेंटर खुलने वाला है। बता दें कि इस कॉल सेंटर में लगभग 250 कर्मचारी एक साथ काम करेंगे। अभी तक इतने बड़े कॉल सेंटर नोएडा में ही हैं।

लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में अभी जो कॉल सेंटर हैं वहां 100 से लेकर 150 कर्मचारी एक साथ काम करते हैं। हैं। बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक एमएम अग्निहोत्री का कहना है कि अंजलि इंफोटेक कंपनी ने इंटरनेट के लिए कार्यालय में संपर्क किया है। कंपनी के मालिक अभी लाइसेंस लेने की प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं। लाइसेंस मिलने पर उन्हें लीज लाइन के माध्यम से कनेक्शन दे दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | नोएडा फर्जी बीमा कंपनी के 9 आरोपी फतेहपुर से गिरफ्तार

साथ ही कंपनी के मालिक अलकेश कृष्ण कुमार का कहना है कि यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कॉल सेंटर होगा। कॉल सेंटर को बनाने के लिए लगभग 75 लाख रुपये खर्च होंगे। यह कंपनी जून महीने के अंत तक खोलने की योजना है।

यह भी पढ़ें | यूपी एसटीएफ ने किया एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़










संबंधित समाचार