Uttar Pradesh: टैक्स असेसमेंट में बड़ी गड़बड़ी उजागर, कर अधीक्षक समेत तीन बड़े अधिकारी निलंबित
उत्तर प्रदेश में कर अधिकारियों द्वारा टैक्स असेसमेंट में गड़बड़ी का बड़ा मामला उजागर हुआ है, जिसके बाद तीन अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Lucknow: हाउस टैक्स में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। टैक्स असेसमेंट में गड़बड़ी का काला खेल खेलना अधिकारियों को महंगा पड़ा। जांच के बाद मामला उजागर होने पर योगी सरकार ने मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए टैक्स सुपरिटेंडेंट समेत तीन बड़े अफसरों को निलंबित कर दिया है। इनमें से दो अधिकारी इस समय कानपुर में तैनात हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह मामला पिछले साल 2023 का है। हाउस टैक्स असेसमेंट-2023 में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थी, जिसके कारण सरकार को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ा। मामले की जांच में टैक्स असेसमेंट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
इसे भी पढ़े : श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, हाईकोर्ट के आदेश पर रोक, जानिये पूरा फैसला
बताया जाता है कि लकनऊ नगर निगम में तैनाती के दौरान अफसरों ने मिलीभगत करके गड़बड़ी का यह खेल खेला। इस मामले में तीन अफसरों को निलंबित कर दिया गया। स्थानीय निकाय निदेशालय की ओर से निलंबन का आदेश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: कोविड-19 किट खरीद में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, पुलिस के साथ झड़प, देखिये VIDEO
निलंबित किये गये अफसरों की सूची
निलंबित किये गय अफसरों में कर अधीक्षक राम सागर कुशवाहा, कानपुर, राजस्व निरीक्षक सौरभ त्रिपाठी, कानपुर औऱ राजस्व निरीक्षक शिप्रा सिंह शामिल हैं।