Uttar Pradesh: लोन लेने से पहले हो जाएं सावधान, ऋण दिलाने के नाम पर हो रही ठगी, पढ़ें पूरा अपडेट

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर -63 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो कथित तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं के तहत लोगों को ऋण दिलाने के नाम पर ठगी करता था। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 July 2023, 4:33 PM IST
google-preferred

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर -63 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो कथित तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं के तहत लोगों को ऋण दिलाने के नाम पर ठगी करता था। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अनिल कुमार यादव ने बताया कि नोएडा सेक्टर -63 थाना की पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर विकास, दीपक, शाहरुख नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप, छह मोबाइल फोन, सीपीयू, मॉनिटर, एटीएम कार्ड तथा 5.13 लाख रुपये की नकदी जब्त की है।

यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार आरोपी प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं में लोगों को ऋण दिलाने का प्रलोभन देते थे और जीएसटी आदि के नाम पर वसूली कर उनसे ठगी करते थे।

उन्होंने बताया कि रिंकू यादव नामक एक व्यक्ति ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

Published : 
  • 4 July 2023, 4:33 PM IST

Related News

No related posts found.