Uttar Pradesh: सहारनपुर में 75 लाख रुपये की प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस ने एक साझा अभियान के तहत दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 75 लाख रुपये की प्रतिबंधित 344000 नशीली गोलियां बरामद की हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2024, 8:38 PM IST
google-preferred

सहारनपुर:  उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस ने एक साझा अभियान के तहत दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 75 लाख रुपये की प्रतिबंधित 344000 नशीली गोलियां बरामद की हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने  बताया कि एसटीएफ और कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात दो अभियुक्तों-- शाहबाज (हरिद्वार-उत्तराखंड) और एहतेशाम (देहात कोतवाली-सहारनपुर) को यहां जुबली पार्क से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद कीं।

उन्होंने बताया कि बरामद नशीली गोलियों की कीमत 75 लाख रुपये आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

मांगलिक के अनुसार एहतेशाम मेडिकल स्टोर चलाता है तथा पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे नशीली दवाइयां खरीदकर लाते है और इन इन नशीली दवाओं की सहारनपुर के अलावा पंजाब और आसपास के जिलों एवं राज्यों में आपूर्ति करते हैं।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

No related posts found.