Uttar Pradesh: हथियारबंद बदमाशों ने बैंक के जन सुविधा केंद्र से 4.12 लाख रुपये लूटे, जानिये पूरा वारदात

नोएडा जिले के अच्छेजा गांव में एसबीआई बैंक का सुविधा केंद्र चलाने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात बदमाशों ने हथियार दिखा कर 4.12 लाख रुपये नगद तथा कुछ जरूरी दस्तावेज कथित तौर पर लूट लिये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 June 2023, 1:40 PM IST
google-preferred

नोएडा: जिले के अच्छेजा गांव में एसबीआई बैंक का सुविधा केंद्र चलाने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात बदमाशों ने हथियार दिखा कर 4.12 लाख रुपये नगद तथा कुछ जरूरी दस्तावेज कथित तौर पर लूट लिये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राजीव दीक्षित ने मंगलवार को बताया कि विक्रम पुत्र रामू सिंह थाना बादलपुर क्षेत्र के अच्छेजा गांव में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बैंक का सुविधा केंद्र चलाते हैं। दीक्षित के अनुसार, विक्रम बीती रात को अपनी दुकान से 4 लाख 12 हजार रुपए तथा कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर स्कूटी से निकले थे।

दीक्षित ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन्हें हथियार दिखा कर रोका, उन्हें मारा तथा उनसे नगदी और जरूरी दस्तावेज वाला बैग छीन कर भाग गए।

अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद घटना की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई है तथा सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

Published : 
  • 20 June 2023, 1:40 PM IST

Related News

No related posts found.