Uttar Pradesh: आनंदी बेन ने लोगों से शांति की अपील की

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राज्य में हो रहे हिंसक प्रदर्शन एवं सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के दृष्टिगत नागरिकों से शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।

Updated : 21 December 2019, 4:54 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में राज्य में हो रहे हिंसक प्रदर्शन एवं सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के दृष्टिगत नागरिकों से शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh- रामपुर में हिंसक प्रदर्शन में एक की मौत

प्रदेशवासियों के नाम शनिवार को अपनी अपील मेें राज्यपाल ने कहा है कि हिंसा, आगजनी एवं सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान से कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है।

यह भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act के खिलाफ उत्तर प्रदेश में आज भी जमकर हुआ भारी बवाल

इससे जान-माल की हानि सहित बच्चों की पढ़ाई एवं रोगियों के उपचार में व्यवधान उत्पन्न होता है तथा आम नागरिकों को भी परेशानी होती है। (वार्ता) 

Published : 
  • 21 December 2019, 4:54 PM IST