Uttar Pradesh: मुलायम सिंह की पहली पुण्यतिथि पर बोले अजय राय,पिछड़े वर्ग का कोई नेता दूर-दूर तक नहीं दिखता

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रदेश की राजनीति में इस वक्त यादव की कमी पूरी करने वाला पिछड़े वर्ग का कोई भी नेता दूर—दूर तक नजर नहीं आता।

Updated : 10 October 2023, 3:22 PM IST
google-preferred

लखनऊ: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रदेश की राजनीति में इस वक्त यादव की कमी पूरी करने वाला पिछड़े वर्ग का कोई भी नेता दूर—दूर तक नजर नहीं आता।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा ‘‘प्रदेश की राजनीति में मुलायम सिंह यादव की कमी पूरा करने वाला पिछड़े वर्ग का कोई नेता आज दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता।''

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के अहम घटक दल हैं।

राय ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने गरीबी से निकलकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और फिर देश के रक्षामंत्री पद तक का सफर तय किया, लेकिन वह हमेशा जमीन से जुड़े रहे।

उन्होंने कहा ‘‘यादव ने जहां पिछड़ों को ताकत दी, वहीं अन्य सभी समाजों को भी अपने अपने साथ जोड़े रखा। वह एक व्यवहार कुशल नेता थे जिनके सभी राजनैतिक दलों के साथ मधुर सम्बन्ध थे।’’

सपा संस्थापक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का पिछले साल 10 अक्टूबर को बीमारी के चलते निधन हो गया था।

Published : 
  • 10 October 2023, 3:22 PM IST

Related News

No related posts found.