Uttar Pradesh: कासगंज में मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन ने कसा शिकंजा
यूपी के कासगंज में प्रशासन ने शनिवार को मिष्ठान की दुकानों पर छापामारी कर बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कासगंज: जनपद में राखी (Rakhi) के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग (FSDA) ने शनिवार को मिलावटखोरों (Adulterants) के खिलाफ छापामारी (Raid) का बड़ा अभियान चलाया। विभाग ने मिष्ठान भंडारों (Sweets Shop) की दुकानों से छह नमूने (Sample) इकट्ठा कर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है। टीम की इस छापामार कार्रवाई से मिलावट खोरों में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने बूंदी, लड्डू, वर्फी, घेवर, खोवा और रसगुल्ले के सैंपल लिए।
अलग-अलग इलाकों से लिए सैंपल
FSDA के सहायक आयुक्त सुनील कुमार और मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी आंनद कुमार देव के नेतृत्व में टीम का गठन कर अलग अलग क्षेत्रों में छापेमारी की गई।
यह भी पढ़ें |
VIDEO: कोरोना के बाद अब टिड्डियों ने बढ़ाई चिंता, देखें ये हैरान कर देने वाला वीडियो
गड़बड़ी पाये जाने पर होगी बड़ी कार्रवाई
सहायक आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिले में तीन टीमों का गठन किया था। सभी टीमों ने मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान चलाया। छह नमूने संग्रहित किए। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। नमूनों में कुछ गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित मिष्ठान भंडार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षाधिकारी अनिल कुमार गंगवार ने अमांपुर क्षेत्र में छापेमारी की। टीम ने अमांपुर स्थित फौजी स्वीट्स हाउस की दुकान से बूंदी लड्डू का नमूना संग्रहित किया। अमांपुर तिराह स्थित कमल प्रतिष्ठान से वर्फी का नमूना लिया।
खाद्य सुरक्षाधिकारी अवधेश कुमार ने गंजडुंडवारा में समीर स्वीट हाउस से वर्फी का, खुर्शीद स्वीटस हाउस से घेवर का नमूना लिया, जबकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमवीर सिंह की टीम ने मानपुर नगरियां स्थित सोलंकी स्वीट्स हाउस खोवा का नमूना संग्रहित किया गया।
यह भी पढ़ें |
कासगंज: पीपल के पेड़ के नीचे दबने से छात्रा की हुई मौत, घरवालों ने मचाया कोहराम
जांच के लिए छ सैंपल लिए
औषधि विभाग की टीम ने बूंदी, लड्डू, वर्फी, घेवर, खोवा और रसगुल्ले के सैंपल लिए।