यूपी के अलीगढ़ में छुपा है बड़ा तेल भंडार.. ONGC ने शुरू की खोज
ओएनजीसी ने अतरौली तहसील के गांव भवीगढ़ में भरपूर तेल भंडार होने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए यहां कानपुर से भेजी गई ओएनजीसी की टीम ने 24 जगहों पर खुदाई की है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कि क्या वाकई में यहां छुपा है तेल भंडार