Uttar Pradesh: बरेली में बंदरों से आतंकित शख्स की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत, जानिये पूरी घटना

बरेली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मकान की तीसरी मंजिल पर खड़ा व्यक्ति बंदरों को देखकर भागने लगा और गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 August 2023, 7:11 PM IST
google-preferred

बरेली: बरेली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मकान की तीसरी मंजिल पर खड़ा व्यक्ति बंदरों को देखकर भागने लगा और गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि आज सुबह सर्राफा कारीगर रुपचंद्र (32) एक मकान की तीसरी मंजिल की छत पर खड़े हुए थे, तभी कई बंदर अचानक वहां आ गए, जिन्हें देखकर वह दौड़ने लगे। रूपचंद्र डर गए। उन्होंने बंदरों से बचने के लिए कोशिश की तो अचानक तीसरी मंजिल से जमीन पर गिर गए, जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक रूपचंद्र पश्चिम बंगाल के हुबली जिले के राजा रामबली गांव के निवासी थे। वह सोने-चांदी का सामान बनाने का काम करते थे और यहां कोतवाली के बिहारीपुर सौदाग्रान में एक मकान में किराए पर रहता था। पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना के बारे में जानकारी दे दी है।

Published : 
  • 21 August 2023, 7:11 PM IST

Related News

No related posts found.