Uttar Pradesh: यूपी में मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां की गईं कैंसिल, जानियें क्या है इसकी वजह

डीएन ब्यूरो

यूपी की योगी सरकार ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसकी वजह।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: देश में कोरोना की वैक्सीन को लेकर सभी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल की शुरुआत में देश में कोरोना की वैक्सीन आ जायेगी। वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर यूपी सरकार तैयारियों में जुट गई है। 

परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी आदेश

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग के कर्मचारियों की इस महीने और जनवरी 2021 की सभी छुट्टियां कैसिल कर दी है। जिससे की वैक्सिनेशन के दौरान मेडिकल स्टाफ की कमी न होने पाए। 

वहीं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, 'कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, दिसंबर और जनवरी में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगना प्रस्तावित है। जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग आवश्यक है। इसलिए फैसला लिया गया है, सभी छुट्टियां रद कर दी जाएं।  










संबंधित समाचार