अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने जापान के पीएम की भारत यात्रा को लेकर कही ये बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने अपने जापानी समकक्ष के साथ फोन पर बातचीत में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत की हालिया ‘‘सफल’’ यात्रा की सराहना की जहां उन्होंने मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण की पुष्टि की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अमेरिका के  एनएसए जेक सुलिवन
अमेरिका के एनएसए जेक सुलिवन


वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने सोमवार को अपने जापानी समकक्ष के साथ फोन पर बातचीत में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत की हालिया ‘‘सफल’’ यात्रा की सराहना की जहां उन्होंने मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण की पुष्टि की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने पिछले सप्ताह अपनी भारत यात्रा के दौरान ‘स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत’ के लिए अपनी सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना का खुलासा किया और यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता को लेकर रूस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इससे शांति की रक्षा के लिए एक बुनियादी चुनौती पैदा हो गई है।

यह भी पढ़ें | सऊदी अरब में डोभाल से मिले अमेरिका के NSA, ऑस्ट्रेलिया में होगी खास मुलाकात, जानिये बड़े अपडेट

व्हाइट हाउस ने कहा कि सोमवार को सुलिवन ने जापान के राष्ट्रीय सुरक्षा सचिवालय के महासचिव अकीबा ताकेओ के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल और अमेरिका-जापान द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने जापान-कोरिया गणराज्य के संबंधों में हालिया सफलता का स्वागत किया और प्रधानमंत्री किशिदा की हाल की कीव यात्रा को लेकर मजबूत समर्थन व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें | अमेरिकी सांसद ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर कही बड़ी बात, जानिये पूरा अपडेट

व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने रूस के ‘‘क्रूर और अवैध आक्रमण’’ से अपनी रक्षा कर रहे यूक्रेन का समर्थन जारी रखने के महत्व को दोहराया।










संबंधित समाचार