अफगानिस्तान में आतंकवाद मिटाने को लेकर अमेरिका के पेंटागन ने दिया ये बड़ा बयान

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने मंगलवार को कहा कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि अफगानिस्तान के भीतर आतंकवादी संगठन मौजूद हैं, लेकिन जब मध्य एशियाई देश में आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों की बात आती है तो अमेरिका इसे मिटाने की पूरी क्षमता रखता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 January 2023, 12:54 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने मंगलवार को कहा कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि अफगानिस्तान के भीतर आतंकवादी संगठन मौजूद हैं, लेकिन जब मध्य एशियाई देश में आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों की बात आती है तो अमेरिका इसे मिटाने की पूरी क्षमता रखता है।

पेंटागन के प्रेस महासचिव पैट राइडर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम लंबे समय से जानते हैं कि अफगानिस्तान और पूरे क्षेत्र में आतंकवादी संगठन मौजूद हैं और यह निश्चित रूप से किसी के लिए आश्चर्य की बात नहीं है।’’

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘अमेरिका के दृष्टिकोण से जैसा कि हमने पहले कहा है, आतंकवाद के मुकाबले के लिए हमने अपनी क्षमता बनाए रखी है और अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हम इसे वैसे ही बनाए रखेंगे।’’