US Election Results 2020: डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडेन के बीच चल रही कांटे की टक्कर, जानियें कौन कहां से आगे

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गया है। वहीं अब वोटों की गिनती जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडेन में से कौन कहां से चल रहा आगे।

Updated : 4 November 2020, 10:23 AM IST
google-preferred

वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गया है। वहीं अब वोटों की गिनती जारी है।  अभी तक के ताजा अपडेट के मुताबिक, डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन काफी आगे चल रहे हैं, जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। 

अब तक के परिणाम में बिडेन लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन को अब तक 223 इलेक्टॉरल वोट मिले हैं जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 204 वोट गए हैं। अभी तक जो परिणाम आए हैं उनके मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने अलबामा, मिसीसिपी, ओक्लाहोमा, टेनेसी, केंटकी, वेस्ट वर्जीनिया और इंडियाना समेत कई राज्यों में जीत हासिल की है।

तो वहीं जो बाइडन वर्मोंट, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनोइस, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी और रोड आइलैंड सेत कई राज्यों में जीते हैं। बता दें कि डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने अब न्यू मैक्सिको और न्यू हैम्पशायर भी जीत लिया है।

Published : 
  • 4 November 2020, 10:23 AM IST

Related News

No related posts found.