बायजू के कर्जदाताओं की अर्जी अमेरिकी अदालत ने नकारी

शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू की अमेरिकी अनुषंगी की तरफ से 50 करोड़ डॉलर की राशि दूसरी कंपनियों को भेजने के मामले की जांच करने के अनुरोध को एक अमेरिकी अदालत ने खारिज कर दिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 June 2023, 9:49 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू की अमेरिकी अनुषंगी की तरफ से 50 करोड़ डॉलर की राशि दूसरी कंपनियों को भेजने के मामले की जांच करने के अनुरोध को एक अमेरिकी अदालत ने खारिज कर दिया है।

बायजू को 1.2 अरब डॉलर का कर्ज देने वाले कर्जदाताओं की तरफ से लगाए गए इस आरोप को भारतीय कंपनी ने नकारते हुए कहा है कि उसने बकाया कर्ज के भुगतान में कभी भी चूक नहीं की है।

अमेरिका में डेलावेयर की एक अदालत ने 50 करोड़ डॉलर की राशि के बारे में जानकारी मुहैया कराने की कर्जदाताओं की अर्जी खारिज कर दी है। यह राशि बायजू की अमेरिकी अनुषंगी अल्फा से संबंधित है।

सूत्रों के मुताबिक, अदालत ने कहा कि कर्जदाताओं के पास इस राशि अंतरण के बारे में आगे जांच करने का कोई आधार नहीं है। कर्जदाताओं ने अपने एजेंट ग्लैस ट्रस्ट कंपनी के जरिये यह अर्जी दाखिल की थी।

बायजू ने जून की शुरुआत में कर्जदाता रेडवुड के खिलाफ न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दाखिल कर 1.2 अरब डॉलर के बकाया भुगतान में जल्दबाजी करने को चुनौती दी है।

 

Published : 

No related posts found.