शहरी जलवायु फिल्म महोत्सव तीन जून से कोलकाता में, जानिये इसकी खास बातें

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तीन से पांच जून तक शहरी जलवायु फिल्म महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें 12 देशों की 16 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी ताकि लोगों को शहरी बस्तियों पर जलवायु परिवर्तन के पर्यावरणीय, सामाजिक और आर्थिक प्रभावों से अवगत कराया जा सके। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 May 2023, 6:15 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तीन से पांच जून तक शहरी जलवायु फिल्म महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें 12 देशों की 16 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी ताकि लोगों को शहरी बस्तियों पर जलवायु परिवर्तन के पर्यावरणीय, सामाजिक और आर्थिक प्रभावों से अवगत कराया जा सके।

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, फ्रांसीसी विकास एजेंसी (एएफडी), यूरोपीय संघ और न्यू टाउन कोलकाता ग्रीन स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन लिमिडेट भी इस आयोजन से जुड़े हुए हैं।

इस महोत्सव का आयोजन सीआईटीआईआईएस (सिटी इनवेस्टमेंट्स टू इनोवेट इंटीग्रेट एंड सस्टेन) के माध्यम से कोलकाता के न्यू टाउन स्थित नजरूल तीर्थ में किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आयोजन समिति के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य शहरी बस्तियों पर जलवायु परिवर्तन के पर्यावरणीय, सामाजिक और आर्थिक प्रभावों के बारे में दर्शकों को फिल्म के माध्यम से जागरूक बनाना और नागरिकों को पर्यावरणीय सुधार के लिए जिम्मेदार बनने की खातिर प्रोत्साहित करना है।

प्रवक्ता ने कहा कि यह महोत्सव पांच जून को विशेष समापन समारोह के साथ विश्व पर्यावरण दिवस भी मनाएगा, जिसमें कोलकाता में फ्रांस के महावाणिज्य दूत डिडिएर तलपैन शामिल होंगे।

Published : 
  • 30 May 2023, 6:15 PM IST

Related News

No related posts found.