UPSC Final Result 2020: मिलिये यूपी की अंकिता जैन से, जानिये सिविल सेवा परीक्षा 2020 में कैसे हासिल किया तीसरा स्थान

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कल शुक्रवार देर शाम को सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश की अंकिता जैन की इस परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस रिपोर्ट में जानिये अंकिता जैन के बारे में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 September 2021, 11:23 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कल शुक्रवार देर शाम को सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्‍ट (CSE 2020 Final Result) जारी कर दिया है। इस बार उत्तर प्रदेश के कई अभ्यर्थियों में भी इस परीक्षा में बाजी मारी है लेकिन यूपी में ताजनगरी आगरा की रहने वाली अंकिता जैन ने सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। सिविल सेवा परीक्षा 2020 में शुभम कुमार  प्रथम स्थान और जागृति अवस्थी ने दूसरे स्थान पर रहीं है। 

यह भी पढ़ें: देखिये पूरी सूची, यूपीएससी के परिणाम घोषित, कुल 761 अभ्यर्थी हुए सफल, शुभम कुमार ने देश भर में किया टॉप, जागृति अवस्थी को दूसरा और अंकिता जैन को तीसरा स्थान

डाइनमाइट न्यूज अपनी इस रिपोर्ट में सिविल सेवा परीक्षा 2020 में इस बार सफल हुए 761 अभ्यर्थियों में देश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली अंकिता जैन के बारे में कुछ खास बातें बता रहा है। जानिये सिविल सेवा परीक्षा 2020 ऑल इंडिया रैंक-तीन, अंकिता के बारे में।

1) अंकिता जैन ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में तीसरी रैंक प्राप्त किया है। अंकिता वर्ष 2017 से यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हो रही थीं।

2) अंकिता का चयन वर्ष 2018 की यूपीएससी की परीक्षा में इंडियन ऑडिट एंड काउंट्स सर्विसेज के लिए हुआ था। वह वर्तमान में मुंबई में डिप्टी एकाउंट जनरल के पद पर तैनात हैं। 

3) अंकिता ने शादी के बाद UPSC की तैयारी शुरू की थी। अंकिता ने अपनी छोटी बहन वैशाली जैन की द्वारा बनाये नोट्स से इस बार परीक्षा की तैयारी की। वैशाली ने भी इस परीक्षा में 21वीं रैंक हासिल की है। 

4) अंकिता जैन ने दिल्ली के विक्टोरिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजपुर रोड से 10वीं 91.6 फीसदी अंकों के साथ व 12वीं 94 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की। इसके बाद दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस ब्रांच से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

5) अंकिता की शादी इसी साल जुलाई में अभिनव त्यागी से हुई। उनके पति अभिनव त्यागी आईपीएस हैं और वह वर्तमान में महाराष्ट्र के गोंदिया में एएसपी के पद पर तैनात हैं।

6) अंकिता का ससुराल आगरा के ग्वालियर रोड स्थित डिफेंस स्टेट में है। उनके ससुर और सास अपनी बहू की उपलब्धि पर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। आगरा के डिफेंस स्टेट में हर्ष का माहौल है। 

7) अंकिता के माता-पिता दिल्ली के शास्त्रीनगर में रहते हैं। उनके पिता कारोबारी व मां गृहणी हैं। दिल्ली में भी उनके घर पर खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनके पिता मूल रूप से अलवर राजस्थान के रहने वाले हैं। 

बता दें कि इस बार यूपीएसससी सीएसई 2020 फाइनल रिजल्ट में कुल 25 अभ्यर्थियों ने टॉप किया है, जिसमें 13 पुरुष और 12 महिला अभ्यर्थी हैं।  

No related posts found.