UPSC Main Exam 2021: यूपीएससी सिविल सर्विस मेन परीक्षा की तिथियां हुईं घोषित, यहां देखें पूरी अधिसूचना

डीएन ब्यूरो

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस मेन परीक्षा का नोटिफिकेश जारी कर दिया है। प्री परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार इस रिपोर्ट में जानिये नये अधिसूचना से जुड़ा अपडेट

यूपीएससी मेन परीक्षा के लिये नोटिफिकनेशन जारी (फाइल फोटो)
यूपीएससी मेन परीक्षा के लिये नोटिफिकनेशन जारी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा मेन 2021 परीक्षा का नोटिफिकेश जारी कर दिया है। सिविल सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार मेन परीक्षा में भाग लेते हैं। नई अधिसूचना के अनुसार सिविल सर्विस मेन परीक्षा 2021 का आयोजन 07 जनवरी से 09 जनवरी, 2022 और 15 जनवरी और 16 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी।  

यह भी पढ़ें | यूपीएससी ने घोषित किए सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2016 के परिणाम

मेन परीक्षा को लेकर जारी इस नोटिफिकेश में उम्‍मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव करने का भी आयोग द्वारा मौका दिया गया है। नोटिफिकेशन में इसकी पूरी जानकारी दी गई है। उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर सभी नई अधिसूचना को पढ़ने और समझने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें | लंबे इंतजार के बाद आया यूपीएससी का रिजल्ट, कर्नाटक की नंदिनी ने किया टाप

आयोग ने कहा है कि सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 के लिए उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव का अनपरोध कर रहे थे,  इन्‍हें ध्यान में रखते हुए आयोग ने इस परीक्षा के लिए सभी उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र को संशोधित करने का अवसर देने का निर्णय लिया है। 










संबंधित समाचार