UPPSC Exams: यूपी में प्रतियोगी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, PCS-2024 प्री परीक्षा 17 मार्च को, यहां देखें पूरा कैलेंडर
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को होगी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट आप प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर चेक कर सकते हैं।
प्रयागराज: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे और अफसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये खबर बड़े काम की है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission) प्रयागराज ने यूपी में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा शुक्रवार को वर्ष 2024 के लिए जारी भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर में कुल 16 परीक्षाएं शामिल है।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग का किया पर्दाफाश, नकल कराकर अभ्यर्थियों से लेते थे मोटी रकम, तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी एक जनवरी से शुरू हो चुकी है। पीसीएस-2024 के तहत 220 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा इस वर्ष 17 मार्च 2024 को और मुख्य परीक्षा 7 जुलाई 2024 से आयोजित की जाएगी। पीसीएस-2024 का परिणाम भी इसी वर्ष जारी हो जाएगा, जो आयोग के लिए नया रिकॉर्ड होगा।
यह भी पढ़ें |
UPPSC Exam: राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए मेरठ में 18 केंद्र, 8448 अभ्यर्थी होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर समेत सभी विवरण आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर चेक किये जा सकते हैं।